सूरजपुर । नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सूरजपुर जिले के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि बीता वर्ष विकास और प्रगति का रहा है, वहीं नववर्ष नई ऊर्जा, नई उम्मीदों और नए संकल्पों के साथ दस्तक दे रहा है, उन्होंने कहा कि नववर्ष नई संभावनाओं और आशाओं का प्रतीक है । आइए, हम सभी मिलकर जिले को और अधिक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने नववर्ष के उपलक्ष्य में जिलेवासियों से यातायात नियमों का पालन, सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने और मद्यपान से बचते हुए सुरक्षित माहौल में नववर्ष मनाने की अपील की । विद्यार्थियों से विशेष आग्रह करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे मन लगाकर अध्ययन करें, बेहतर प्रदर्शन करें और अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले का समग्र विकास नागरिकों की सक्रिय सहभागिता से ही संभव है।
कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि वे नई ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ आमजन के कल्याण और जिले के विकास के लिए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा शासन की हितग्राही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने में तत्पर रहेंगे ।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि जिला पुलिस शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है । उन्होंने नागरिकों से शांति, सुरक्षा और विकास में सहयोग करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का साथ देने की अपील की । कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कामना की कि नववर्ष 2026 सूरजपुर जिले के लिए प्रगति, सौहार्द और खुशहाली का वर्ष सिद्ध हो।

