रतलाम के गांव दिवेल में किसान की हत्या : पास के खेत पर ही सो रहा था बड़ा भाई : पुलिस जुटी जांच में

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

सैलाना/रतलाम रतलाम सैलाना के पास के गांव दिवेल में शुक्रवार रात खेत पर सोए किसान की हत्या अज्ञात हमलावरों ने कर दी। हमलावरों ने हत्या बहुत ही निर्ममता पूर्वक की है किसान के हाथ पैर भी तोड़ दिए। घटना स्थल पर खून से सना पत्थर, शराब की बोतल और पानी की खाली बोतल भी मिली है। सूचना मिलने पर एएसपी राकेश खाखा, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल पहुंचे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज पोस्ट मार्टम के लिए रवाना किया ।

जिले के सैलाना थाने की धामनोद पुलिस चौकी अंतर्गत गांव दिवेल में हत्या की वारदात हुई है। मृतक का नाम हिम्मत सिंह (47) पिता करण सिंह देवड़ा निवासी ग्राम दिवेल है। शनिवार सुबह मृतक के बड़े भाई कमल सिंह ने खेत पर सोकर उठे तब उन्हें घटना की पहली जानकारी मिली। कमलसिंह भी पास में अपने खेत पर सोए थे। सुबह जब वह उठे और भाई के खेत की तरफ गए तो पता चला। इसके बाद उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि खेत की निगरानी के लिए कमल सिंह और हिम्मत सिंह रोजमर्रा की तरह शुक्रवार रात में भी खेत पर सोने गए थे। हत्या की सूचना मिलते ही सैलाना थाना व धामनोद पुलिस चौकी से पुलिस बल पहुंचा। आसपास के क्षेत्र में डॉग स्क्वाड से भी सर्चिग कराई जा रही है। मृतक के हाथ पैर पूरी तरह से टूट मिले है। ग्रामीणों के अनुसार हिम्मत सिंह अपने ही खेत पर सोते थे। वह जिस पलंग पर सोते उसके पास ही नीचे शव मिला है।

TAGGED:
Share This Article