AAJ24

[state_mirror_header]

MP/श्रमजीवी पत्रकार किसी की बपौती नहीं – डॉ चिराग छाजेड़, यहां एक रजिस्टर्ड पत्रकार संघ है – श्री ओझा : भ्रामक खबरें फैलाने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

IMG 20260125 WA0081

- Advertisement -

श्रमजीवी पत्रकार संघ के नाम से खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे ; श्री गेहलोत

IMG 20260126 WA0024

भोपाल, श्रमजीवी पत्रकार संघ ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार किसी एक संगठन की जागीरी नहीं है एक कतिपय संगठन इसे अपनी बपौती समझ रहा है

प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा ने कहां की श्रमजीवी पत्रकार संघ एक रजिस्टर्ड पत्रकार संघ है एक संगठन के कुछ कतिपय लोग जो की कुंडा से ग्रसित है वह लोग भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर फैला कर पत्रकारों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं यह लोग पत्रकारों को हितों में तो कुछ नहीं करते हैं
जबकि श्रमजीवी पत्रकार संघ की कई माँगे सरकार ने भी मानी है और श्रमजीवी पत्रकार संघ सभी पत्रकारों के हितों के लिए लड़ता रहा है जब भोपाल में उन्नीस संगठनों ने मिलकर पूर्व आंदोलन किया था तब ये कतिपय संगठन उस आंदोलन में शामिल नहीं हुआ था

प्रदेश सचिव लखन गेहलोत ने बताया कि भ्रामक खबरें फैलाने वालो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी

See also  Ratlam News/34 वां साईं बाबा प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव;6 को निकलेगी बाबा की पालकी,सात मई को होगा विशाल भंडारा
Share This Article