AAJ24

[state_mirror_header]

MP/श्रमजीवी पत्रकार संघ: धारा सिंह राठौर बने देवास जिले के महासचिव, पत्रकार जगत में हर्ष की लहर

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

​देवास/भोपाल। मध्य प्रदेश के अग्रणी पत्रकार संगठन ‘मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ’ ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए देवास जिले की कमान युवा और ऊर्जावान साथियों के हाथों में सौंपी है। इसी कड़ी में धारा सिंह राठौर को देवास जिले का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -

​शीर्ष नेतृत्व की सहमति से हुई नियुक्ति-

​संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने श्री राठौर की सक्रियता और पत्रकारों के हितों के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन, प्रदेश सचिव​ लखन गेहलोत, ​प्रदेश महासचिव चिराग छाजेड़, की अनुशंसा और सहमति से की गई है।

​पत्रकारों के हितों की रक्षा का संकल्प

​अपनी नियुक्ति के पश्चात धारा सिंह राठौर ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य देवास जिले के पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करना और संगठन को धरातल पर और अधिक मजबूत बनाना है।

​जिले भर से मिल रही हैं बधाइयां

​धारा सिंह राठौर की नियुक्ति की खबर मिलते ही देवास जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ पत्रकारों और युवा साथियों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश प्रेषित किए हैं।

See also  भ्रामक खबरों पर प्रशासन का बड़ा बयान – पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नाम की गलत मैपिंग तकनीकी त्रुटि, सुधार प्रक्रिया पूर्ण
Share This Article