AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम के चांदनी चौक बंदूक दुकान में बड़ा धमाका : तीन लोग गंभीर झुलसे, इंदौर किया रेफर ; भारी मात्रा में बंदूके जब्त,महापौर पटेल पहुंचे मौके पर

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

रतलाम, 26 जनवरी शहर के चांदनी चौक क्षैत्र में बन्दुक की दूकान के अंदर हुए ब्लास्ट में दुकानदार सहित तीन लोग गंभीर तरह से झुलसे है। जिन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। जहा तीनो की हालत गंभीर होने से उन्हें मेडिकल कॉलेज बाद इंदौर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक लेब के अधिकारी विस्फोट के कारणों का पता करने में जुट गई है।

शहर के मुख्य बाजार चांदनी चौक के लक्कड़पीठा रोड पर एक बन्दुक की दूकान में वेल्डिंग के दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया। चुकी बन्दुक की दूकान में बारूद होने से आग भभक उठी और तीन लोग गंभीर झुलस गए। हादसा इतना भयानक था की झुलसे लोग रोड पर आ गए और लोगो में अफरा तफरी का माहौल हो गया

image 750x 69777feb2649c 1

हादसे में हुए गंभीर घायल दुकान मालिक यूसुफ अली निवासी सुतारो का वास, वेल्डिंग कारीगर शेख रफीउद्दीन निवासी बाईजी का वास, साथी नाज़िर निवासी अर्जुन नगर को तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए, जहा उनकी हालत गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज के बाद डॉक्टर ने इंदौर रेफर कर दिया।

सुचना मिलते ही एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़िया और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक लेब की टीम ने भी अधिकारियो के साथ घटना स्थल को मौका मुआवना किया।

सुचना मिलते ही शहर महापौर प्रहलाद पटेल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से खाली कारतूस और बारूद मिला। पुलिस ने दुकान के अंदर से बड़ी मात्रा में रखी बंदूके एवं सामग्री को जब्त कर लिया है। अधिकारी विस्फोट की विस्तृत जानकारी में जुटे हुए है।

See also  रतलाम चैंपियंस लिंग पहुंची अंतिम दौर में ; रन रेट और अंक के आधार पर होगा अंतिम 6 टीमों का चयन : आज होगी खतम इलेवन व शैरानी की रोमांचक भिड़ंत
Share This Article