AAJ24

[state_mirror_header]

बच्चों की दवाइयों की आड़ में हो रही शराब तस्करी

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर. राजधानी रायपुर में बच्चों की दवाइयों की आड़ में पंजाब से शराब की तस्करी हो रही है. ये तस्करी फरिश्ता कॉम्प्लेक्स में मौजूद एक फ्लैट से हो रही थी, जहां आबकारी विभाग ने छापा मारा है. यहां से बड़ी मात्रा आबकारी विभाग ने शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

- Advertisement -

यहां तस्कर पार्सल में बच्चों की दवाईयां है ऐसा लिखकर शराब की तस्करी करते थे, जिससे किसी को कोई शक नहीं होता था. इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक योगेश सोनी, जीतेश्वरी आलेन्द्र , आबकारी आरक्षक पुरुषोत्तम साकार, जागेश्वर वर्मा समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहे.

- Advertisement -
See also  रतलाम : औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की कार्रवाई, 8 लाइन पर 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
Share This Article