थाना प्रेमनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, फरार आरोपियों को मोबाइल सहित किया गिरफ्तार
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कारोबार, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही में जुटी हुई है।
पूर्व में दिनांक 11-12 अगस्त 2025 की दरम्यानी रात को नावापारा कला गौरीपुर से अंग्रेजी शराब अफरा-तफरी बिक्री की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गौरीपुर-महादेव डुगू घुटरी जंगल में घेराबंदी कर आरोपी संजय सारथी निवासी ग्राम हनुमानगढ़ थाना रामानुजनगर को पकड़ा था।
मौके से पुलिस ने दो मोटरसाइकिलें तथा एक-एक पेटी गोवा व्हिस्की (कुल 100 पाव) कीमत लगभग ₹12,000 की जब्त की थी। मामले में अपराध क्रमांक 108/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो आरोपी फरार थे।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर फरार आरोपियों की पतासाजी जारी थी। इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने फरार आरोपी संतोष यादव पिता रामचंद्र यादव (उम्र 35 वर्ष, निवासी गेजी महुआकोना, चौकी बचरा पोड़ी थाना बैकुंठपुर) एवं राजेश्वर यादव पिता जमुना प्रसाद यादव (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम गौरीपुर थाना प्रेमनगर) को दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर दोनों ने अंग्रेजी शराब बिक्री की बात स्वीकार की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, विनय किस्पोट्टा, आरक्षक सत्यम सिंह और बाबूलाल पोर्ते की सक्रिय भूमिका रही।