कोच्चि।’ केरल के मलप्पुरम में एक हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठा लिया। उसे हवा में 4 बार लहराया फिर 10 फीट दूर उठाकर फेंक दिया। पीड़ित की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
घटना मंगलवार रात 12:30 बजे की है। हादसा स्थानीय उत्सव के दौरान हुआ, जिसे नेरचा कहते हैं। उत्सव में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस दौरान वहां मौजूद 4 हाथियों में एक हाथी भड़क गया। भगदड़ में 17 घायल हैं।
Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल का अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल