सिलफिली। दशहरा के अवसर पर जिला सूरजपुर के सिलफिली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संचलन पिलखा छिर के पीछे स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर से शुरू होकर श्रीश्री राधा गोविन्द मंदिर तक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति नारों के बीच स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
स्थानीय लोगों ने भी संचलन का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।