AAJ24

[state_mirror_header]

गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट में ध्रुव-तेजस नहीं होंगे

Aaj 24
By Aaj 24

नई दिल्ली।’ भारत में बना हेलिकॉप्टर ध्रुव और लड़ाकू विमान तेजस गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होंगे। इसी महीने गुजरात के पोरबंदर में एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव के क्रैश होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

- Advertisement -

सैफ अली पर हमला, चाकू के 6 जख्म:सर्जरी की गई; दावा- हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था

- Advertisement -

वहीं, तेजस के सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट होने की वजह से इसे फ्लाईपास्ट से बाहर किया गया है। दरअसल, वायुसेना ने गणतंत्र दिवस परेड में सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट्स को उड़ाना बंद कर दिया है।

वायुसेना अधिकारी ने मीडिया को बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में 22 लड़ाकू विमान, 11 ट्रांसपोर्ट विमान, 7 हेलिकॉप्टर और 3 डोरनियर निगरानी विमान शामिल होंगे। फ्लाईपास्ट में एक राफेल लड़ाकू विमान भी शामिल होगा। परेड में वायुसेना की मार्चिंग दस्ते में 144 जवान शामिल होंगे।

See also  रसोई में जाति थोपने वालों पर कानून की चोट — दलित महिला रसोईया को प्रताड़ित करने के दोषियों को कोर्ट ने भेजा जेल...
Share This Article