कांग्रेस को महात्मा गांधी नहीं, केवल सोनिया-राहुल गांधी की चिंता: संतोष पांडेय…
रायपुर। मनरेगा और नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न तो महात्मा गांधी के आदर्शों की चिंता है और न ही मजदूरों के वास्तविक हितों की।
संतोष पांडेय ने कहा कि यदि कांग्रेस महात्मा गांधी की मंशा के अनुरूप कार्य करती, तो देश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था बहुत पहले ही मजबूत हो चुकी होती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव-शहर में रामराज्य की भावना के साथ कार्य कर रही है। महात्मा गांधी ने भी रामराज्य की परिकल्पना की थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस रामराज्य की जगह परिवारवाद की राजनीति में उलझी हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल केवल सत्ता हासिल करने के लिए किया है। कांग्रेस की पूरी चिंता केवल एक परिवार—सोनिया गांधी और राहुल गांधी—तक सीमित रह गई है।
भाजपा मुख्य प्रवक्ता ने कांग्रेस के मनरेगा को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को भ्रामक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। मनरेगा को खत्म करने की बात पूरी तरह झूठ है। वास्तविकता यह है कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम गारंटीकृत रोजगार के दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दी है, जिससे मजदूरों को अब पहले से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।
