पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस पार्षद

न्यूज़ अपडेट

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के 6 सिटिंग पार्षदों ने टिकट न मिलने पर बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस नेताओं ने भी पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है।

मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने किया काम बंद

बगावत करने वाले मौजूदा पार्षदों में हरदीप सिंह बंटी होरा, समीर अख्तर, आकाश तिवारी, आकाशदीप शर्मा और रितेश त्रिपाठी शामिल हैं। इसके अलावा 3 पूर्व पार्षद और MIC सदस्य विमल गुप्ता, जसबीर सिंह ढिल्लन और अनिता फूटान ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।

जितेंद्र अग्रवाल पिछले चुनाव में निर्दलीय पार्षद थे। जिन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। लेकिन इस बार उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। इसलिए इस बार भी अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।