AAJ24

[state_mirror_header]

एनएच-130 पर भीषण सड़क हादसा: तानाखार के पास कार–डीजल टैंकर की टक्कर, एक की मौत, दो महिला सहित चार घायल…

Ambikapur Bilaspur NH130 accident, Tanakhar car tanker collision, Chhattisgarh highway accident news, Diesel tanker car crash India, Katghora police accident

Admin
By Admin

अंबिकापुर। अंबिकापुर–बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-130) पर कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तानाखार के समीप शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की डीजल टैंकर से आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक करने के प्रयास में कार सामने से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव के साथ आगे की कार्रवाई शुरू की।

- Advertisement -

घायल और मृतक सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान सूरजपुर जिले के मस्जिदपारा निवासी अजहर शेख उर्फ जुगनू (34 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके साथ कार में तौकीर (26), शेख अब्दुल्ला उर्फ पंकज (37), सबाना शेख और साबिया शेख सवार थे। सभी शनिवार सुबह इलाज के लिए बिलासपुर जा रहे थे।

- Advertisement -

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और ओवरटेकिंग को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है।

See also  सूरजपुर को पर्यटन मानचित्र पर लाने की ठोस पहल, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पहाड़गांव पर्यटन स्थल का निरीक्षण...
Share This Article