Menu

AAJ24

छत्तीसगढ़ बना राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का केंद्र—रायपुर में तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस सम्पन्न,

Admin
By Admin

प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और देशभर के डीजीपी की उपस्थिति से बढ़ा सम्मेलन का महत्व

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: “कॉन्फ्रेंस के निर्णय देंगे देश की आंतरिक सुरक्षा को नई मजबूती”

छत्तीसगढ़ प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सीएम ने दिया धन्यवाद—सुचारू आयोजन की सराहना

- Advertisement -

रायपुर, 30 नवम्बर 2025।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ आज राष्ट्रीय सुरक्षा के केंद्र बिंदु के रूप में देशभर में सुर्खियों में है। राजधानी रायपुर में तीन दिनों तक चली प्रतिष्ठित डीजीपी कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया है।

इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, देशभर के राज्यों के डीजीपी और सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा और महत्व को कई स्तरों पर बढ़ा दिया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि,

“पिछले तीन दिनों तक देश के सर्वोच्च नेतृत्व और सुरक्षा तंत्र के शीर्ष अधिकारी छत्तीसगढ़ में उपस्थित रहे—यह राज्य के लिए गर्व का विषय है। यह मंच राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों, रणनीतियों और तंत्र के समन्वय पर गहन चिंतन का केंद्र बना।”

उन्होंने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी प्रशासनिक अफसरों, सुरक्षा बलों और कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल सुरक्षा एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय सुरक्षा मानचित्र पर और अधिक सुदृढ़ स्थान प्रदान करेगा।

Share This Article