AAJ24

[state_mirror_header]

CG NEWS : घर के बाहर खून से लथपथ मिली महिला

Aaj 24
By Aaj 24
महिला बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. महिला अर्धनग्न हालत में खून से लथपथ घर के बाहर मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रयास की आशंका जताई जा रही है.
गंभीर हालत में महिला को रायपुर एम्स रेफर किया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से खून से सना पत्थर बरामद किया है. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं स्थानीय लोग सरकंडा पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई में देरी की बात कह रहे हैं.
See also  CG News : चलते ट्रक में लगी आग
Share This Article