AAJ24

[state_mirror_header]

धोसवास में 77 वा गणतंत्र दिवस का उल्लास ; एकीकृत शासकीय नित्यानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया झंडा वंदन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

IMG 20260125 WA0081

- Advertisement -

रतलाम/एकीकृत शासकीय नित्यानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोसवास में 77वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

IMG 20260126 WA0034 scaled

विद्यालय के प्राचार्य गोपाल वर्मा द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रेरणादायक एवं संविधान से जुड़े तथ्यों का उद्बोधन दिया गया इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड की कैप्टन ललिता कदम द्वारा गणतंत्र दिवस मनाने के लिए संविधान दिवस पर प्रकाश डाला गया की हमें संविधान की आवश्यकता क्यों पड़ी जिस तरह कोई कार्य करें उसके लिए हमें नियम कानून की जरूरत पड़ती है इस नियम कानून के लिए संविधान बना देश में नागरिकों को उनके अधिकार देने के लिए हम संविधान नियमों के अंतर्गत है आज हम गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता पूर्वक मना रहे हैं। यह दिन हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा मिला है

IMG 20260126 WA0033 scaled

उन्होंने अथक परिश्रम लग्न कर्मठता से संविधान का प्रारूप तैयार किया और समिति के समक्ष 26 नवंबर 1949 पेश किया था। और 26 जनवरी 1950 को संविधान पूरे देश में लागू किया गया तब से हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं यह देन हमें अपने संविधान से मिली है।

इस अवसर पर शिक्षिका आशा शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व को छात्र-छात्राओं को बताया है। इस दौरान गाइड छात्रा सलोनी, तनु महजबी, नव्या, सविता इरम, दिव्या, दीक्षा, हर्षिता, दीपिका, पलक, मोनिका, रितिका, गिरजा,मुस्कान, आशा को विद्यालय में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए शिक्षिका आशा शर्मा सुनीता गेहलोत द्वारा सम्मानित किया गया और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच अनिल पाटीदार एवं उप सरपंच की उपस्थिति में गाइड की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परेड की ओर अतिथियों का सम्मान गाइड की परम्परा अनुसार किया

See also  CM मोहन यादव आज करेंगे ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का शुभारंभ, वॉटर प्रोजेक्शन और लेजर शो के साथ होगी रंगारंग शुरुआत

इस मौके पर ललिता कदम ने परेड का नेतृत्व किया और अतिथियों को विद्यालय में हो रही गतिविधि की जानकारी दी

Share This Article