भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/एकीकृत शासकीय नित्यानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोसवास में 77वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

विद्यालय के प्राचार्य गोपाल वर्मा द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रेरणादायक एवं संविधान से जुड़े तथ्यों का उद्बोधन दिया गया इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड की कैप्टन ललिता कदम द्वारा गणतंत्र दिवस मनाने के लिए संविधान दिवस पर प्रकाश डाला गया की हमें संविधान की आवश्यकता क्यों पड़ी जिस तरह कोई कार्य करें उसके लिए हमें नियम कानून की जरूरत पड़ती है इस नियम कानून के लिए संविधान बना देश में नागरिकों को उनके अधिकार देने के लिए हम संविधान नियमों के अंतर्गत है आज हम गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता पूर्वक मना रहे हैं। यह दिन हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा मिला है

उन्होंने अथक परिश्रम लग्न कर्मठता से संविधान का प्रारूप तैयार किया और समिति के समक्ष 26 नवंबर 1949 पेश किया था। और 26 जनवरी 1950 को संविधान पूरे देश में लागू किया गया तब से हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं यह देन हमें अपने संविधान से मिली है।
इस अवसर पर शिक्षिका आशा शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व को छात्र-छात्राओं को बताया है। इस दौरान गाइड छात्रा सलोनी, तनु महजबी, नव्या, सविता इरम, दिव्या, दीक्षा, हर्षिता, दीपिका, पलक, मोनिका, रितिका, गिरजा,मुस्कान, आशा को विद्यालय में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए शिक्षिका आशा शर्मा सुनीता गेहलोत द्वारा सम्मानित किया गया और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच अनिल पाटीदार एवं उप सरपंच की उपस्थिति में गाइड की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परेड की ओर अतिथियों का सम्मान गाइड की परम्परा अनुसार किया
इस मौके पर ललिता कदम ने परेड का नेतृत्व किया और अतिथियों को विद्यालय में हो रही गतिविधि की जानकारी दी



