CBI

CBI ने दीपिका क्षेत्र के दो व्यापारियों के घर मारा छापा, कोयला मुआवजा घोटाले और अफरा-तफरी की जांच जारी

AA24.in exclusive

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के दीपिका क्षेत्र में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों के घर छापा मारा है। दीपिका निवासी राजेश जायसवाल और हरदी बाजार निवासी श्यामू जायसवाल के घर सीबीआई की टीम पहुंची और तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान सीबीआई ने घर के सभी सदस्यों को किनारे कर दस्तावेजों की जांच की।रेलवे में ग्रुप C और D लेवल पर निकली भर्ती 10वीं-12वीं पास को मौका महिलाओं को फीस में छूट

CBI ने दीपिका क्षेत्र के दो व्यापारियों के घर मारा छापा

CBI
CBI

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने यह छापा कोयला खदान से प्रभावित होने वाले परिवारों को मिलने वाली मुआवजा राशि के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद मारा है। जानकारी यह भी सामने आई है कि श्यामू जायसवाल, जो श्रमिक संगठन इंटक के जिला अध्यक्ष हैं, पर भूपेश बघेल सरकार के दौरान कोयला अफरा-तफरी के आरोप भी लगे थे। सीबीआई इस मामले में भी जांच कर रही है।