AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप करेंगे ध्वजारोहण,परेड की लेंगे सलामी :पोलोग्राउंड पर आयोजित होगा मुख्य समारोह ; परेड की अंतिम रिहर्सल की गई,एएसआई मदनलाल सांखला बने मुख्य अतिथि

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

IMG 20260124 WA0104

- Advertisement -

रतलाम में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

IMG 20260124 WA0101

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 8.58 बजे होगा । प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी , राष्ट्रगान होगा, 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा, 9.10 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों , सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झांकी एवं परेड दल को मंच से पुरस्कृत/सम्मानित किया जाएगा।

IMG 20260124 WA0097

गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल की गई

रतलाम गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के भव्य आयोजन के लिए की गई तैयारियों एवं परेड की अंतिम रिहर्सल शनिवार 24 जनवरी को स्थानीय पोलो ग्राउंड पर की गई। रिहर्सल में मुख्य अतिथि एएसआई मदनलाल सांखला ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

इस दौरान पुलिस बल, स्काउट, एस ए एफ, एनसीसी, शौर्य दल द्वारा अंतिम रूप से मुख्य समारोह के लिए परेड की रिहर्सल की गई। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पूर्व अभ्यास किया गया। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम रतलाम ग्रामीण विवेक सोनकर एवं कमिशनर नगर निगम अनिल भाना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

See also  Ratlam News / सेवावीर परिवार का "मेरे घर आएंगे मिट्टी के गणेश" अभियान तेज ; बारिश में भी लगातार जारी,जनजागरण ने लिया विराट रूप
Share This Article