AAJ24

[state_mirror_header]

कार्यक्रम के दौरान फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल

Aaj 24
By Aaj 24

बेमेतरा। गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू को पेट्रोल से भरी शराब से मारने का प्रयास किया गया. हालांकि, बोतल विधायक को न लगकर साउंड ऑपरेटर को लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना से मचे हड़कंप के बीच पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है

- Advertisement -

बता दें कि सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर ग्राम चारभांठा में आयोजित गुरु घासी दास जयंती कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत के दौरान मंच के बगल से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी तत्व ने पेट्रोल से भरी बोटल मंच पर फेंककर विधायक दीपेश साहू पर हमले की कोशिश की.

- Advertisement -

पेट्रोल से भरी बोटल विधायक साहू की बजाए साउंड ऑपरेटर पवन मिर्चे की सिर पर लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने युवक को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए. वहीं कार्यक्रम में मचे हड़कंप के बीच पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

गौरतलब हो कि क्षेत्र में घासीदास जयंती उत्सव पूरा महीने भर चलता है. इसी दौरान उक्त गांव में भारी संख्या में भीड़ थी, और मौका देखकर उपद्रवियों का इस हरकत को अंजाम देना कहीं ना कहीं सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं.

See also  CG NEWS : दंडवत यात्रा के बाद अर्धनग्न प्रदर्शन
Share This Article