AAJ24

[state_mirror_header]

ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, बच्ची की मौत

Aaj 24
By Aaj 24

रतलाम। में ई बाइक में चार्जिंग के दौरान धमाके से घर में आग लग गई। हादसे में 11 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि बच्ची के नाना समेत 2 लोग झुलस गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस ई बाइक में धमाका हुआ उसे दो दिन पहले ही सुधरवाया गया था।

- Advertisement -

केजरीवाल बोले-दिल्ली के लोग भाजपा से बदला लेने को तैयार

- Advertisement -

हादसा पीएंडटी कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे भागवत मोरे के घर हुआ। उनकी नातिन अंतरा चौधरी की हादसे में मौत हो गई। ​​​​​​धमाके की आवाज सुनते ही पड़ोसियों की नींद खुली। वे मदद के लिए दौड़े। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग से घर का सामान भी जल गया।

See also  PM मोदी क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल हुए ,मोदी ने तस्वीरें शेयर कीं
Share This Article