भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम रतलाम में मिड़ डे मिल योजना मे बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के एक सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन में खीर पुड़ी की जगह, सेव परमल बांटे गए ।
24 जून का यह पूरा मामला है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है ।
रतलाम से लगे, लालगुवाड़ी गांव के प्राथमिक स्कूल की यह पूरी घटना है । मीनू के अनुसार मंगलवार के दिन बच्चों को खाने में, खीर –पूडी बांटी जानी थी, लेकिन स्कूल में भोजन सप्लाई करने वाले समूह ने , सेव परमल बांट दिए।
नाराज ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लापरवाही की सूचना पर जिला पंचायत सीईओ ने स्कूल के प्रिंसिपल सहित पांच लोगों से जवाब मांगा है। जिसके बाद जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि रतलाम जिले के सैकड़ो आदिवासी स्कूलों में मध्यान भोजन योजना में इसी तरह घटिया खाना नौनिहालों को परोसा जाता है। जिसकी मानिटरिंग करने वाला कोई नहीं है।