सूरजपुर। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी पुलिस द्वारा लगातार अवैध कारोबार, सूखा नशा और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भटगांव थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना भटगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनीश गुप्ता निवासी बंशीपुर अपने घर के आंगन में गांजा बिक्री के लिए छिपाकर रखा है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर आरोपी अनीश गुप्ता पिता कपिल प्रसाद (उम्र 39 वर्ष) को पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी के आंगन में जमीन के नीचे छिपाए गए दो डिब्बों में रखे 4 किलो 180 ग्राम गांजा को जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एएसआई नंदलाल सिंह, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, विनोद सिंह और महिला सैनिक सुशीला यादव की सराहनीय भूमिका रही।