AAJ24

[state_mirror_header]

77 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूरजपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी विमलेश दुबे को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित…

Bharat Sharma

सूरजपुर । 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सूरजपुर जिले में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान सूरजपुर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश दुबे को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया । निरीक्षक विमलेश दुबे को यह सम्मान कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अपराध नियंत्रण, अपराध निकाल, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया ।

- Advertisement -

    यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सरगुजा लोकसभा सांसद श्री चिंतामणि महाराज के करकमलों से प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करते समय उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके कार्यों की सराहना की।

- Advertisement -

अपराध नियंत्रण में रही सख्त और प्रभावी भूमिका

       थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश दुबे के नेतृत्व में सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीते समय में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण देखने को मिला । अवैध शराब, जुआ, सट्टा, नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया गया। इसके साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर समय- समय पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई गई।

लघु अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई

     शहर में यातायात व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग, शांति भंग करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लघु अधिनियम की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनुशासन और कानून का कड़ा संदेश दिया। इन प्रयासों के चलते नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई।

जनसंपर्क और त्वरित कार्रवाई बनी पहचान

See also  एमसीबी : देशी मदिरा दुकान डोमनहिल हेतु बघनच्चा तथा देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान पोड़ीकालरी हेतु नागपुर के लिए जिला स्तर पर लघु निविदा सूचना

    निरीक्षक श्री दुबे की कार्यशैली में त्वरित कार्रवाई, संवेदनशीलता और जनसंपर्क को विशेष महत्व दिया गया । शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करना तथा पीडि़तों को त्वरित न्याय दिलाना उनकी प्रमुख पहचान रही है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने की प्रशंसा

     मुख्य अतिथि सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग समाज की रीढ़ है। निरीक्षक विमलेश दुबे जैसे कर्मठ अधिकारी कानून व्यवस्था को मजबूत बनाकर आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हैं । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इसी तरह निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में रहे अनेक गणमान्य उपस्थित

    इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अधिकारियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल-

     निरीक्षक विमलेश दुबे को मिले इस सम्मान से पुलिस विभाग में हर्ष का वातावरण रहा। सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share This Article