AAJ24

[state_mirror_header]

जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा

Aaj 24
By Aaj 24

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर सेना का ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई। 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक में 6 जवान ही सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ। यहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा।

घटना पर सेना ने बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी कम थी। इस कारण ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा।

Telangana High Court ने जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, चेक करें योग्यता सहित सब डिटेल

See also  वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं,' मणिपुर हिंसा पर क्या बोले CM एन बीरेन सिंह
Share This Article