अम्बिकापुर । रिंग रोड पर यातायात बाधित करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर रिंग रोड पर खड़े बस एवं ट्रक हटवाए और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई की।
दरअसल सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने स्पष्ट किया कि रिंग रोड व प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों की पार्किंग से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है और आमजन को परेशानी होती है। इसी क्रम में 03 जनवरी को अम्बिकापुर रिंग रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच कर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
ट्रांसपोर्ट नगर में ही पार्क करें वाहन
पुलिस ने बस व ट्रक चालकों को कड़ी हिदायत दी कि भारी वाहनों को रिंग रोड या भीतरी मार्गों में खड़ा न करें, बल्कि निर्धारित पार्किंग स्थल ट्रांसपोर्ट नगर में ही वाहन पार्क करें। रिंग रोड पर दोबारा भारी वाहन खड़े पाए जाने पर और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही सरगुजा पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

