अजित डोभाल पर गंभीर सवाल: क्या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद देश के लिए खतरा बन रहा है?

Admin
By Admin

नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के पद पर बने रहने को लेकर एक विस्फोटक दावा सामने आया है, जिसमें उनकी भूमिका को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया जा रहा है।

- Advertisement -

सामाजिक कार्यकर्ता सौमित्र राय के एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल की व्यावसायिक गतिविधियों और उनके कथित पाकिस्तानी कनेक्शन से हितों का टकराव पैदा हो रहा है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है। पोस्ट के अनुसार, शौर्य डोभाल ने सिंगापुर स्थित टॉर्च इन्वेस्टमेंट कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसके सह-संस्थापक पाकिस्तानी नागरिक सैयद अब्बास अली हैं।

- Advertisement -

शौर्य, जैमिनी फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) रहे हैं, और इस कंपनी के संस्थापकों में अब्बास का नाम भी शामिल है। दोनों ने कथित तौर पर इस साझेदारी के जरिए करोड़ों रुपये कमाए हैं।

यह दावा हितों के टकराव का गंभीर सवाल उठाता है, क्योंकि अजित डोभाल देश की सुरक्षा नीतियों के शीर्ष सलाहकार हैं। पोस्ट में 2014 में लीक हुए हिलेरी क्लिंटन के एक ईमेल का भी जिक्र है, जिसमें आतंकी संगठन ISIS को सऊदी अरब से फंडिंग मिलने की बात कही गई थी।

इसके बावजूद, डोभाल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, 2020 में ‘द कारवां’ पत्रिका की एक खोजी रिपोर्ट में शौर्य डोभाल पर अमेरिकी कंपनी बोइंग सहित अन्य कंपनियों से गुप्त रूप से फंडिंग लेने का आरोप लगाया गया था। शौर्य ने इस रिपोर्ट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, लेकिन अजित डोभाल इस विवाद से बच निकले।

इस साल दो बड़ी घटनाओं ने इन सवालों को और गंभीर बना दिया है। पहली, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या हुई और तीन महीने बाद भी हमलावर फरार हैं। दूसरी, अहमदाबाद में बोइंग विमान हादसा, जिसमें 241 से अधिक लोगों की मौत हुई। जांच में पायलटों को जिम्मेदार ठहराया गया, जबकि बोइंग कंपनी को क्लीन चिट दे दी गई। इन घटनाओं ने डोभाल की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

पोस्ट में यह भी सवाल किया गया है कि क्या अजित डोभाल के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी कोई ऐसी गोपनीय जानकारी है, जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच कथित तौर पर दरवाजे खोले जा रहे हैं? दावा किया गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच परदे के पीछे कोई साझेदारी चल रही है, जो अब और नहीं चल सकती।

पोस्ट में अंत में मांग की गई है कि राष्ट्रीय हित में अजित डोभाल को तत्काल उनके पद से हटाया जाए, ताकि उन पर पाकिस्तान के लिए काम करने जैसे गंभीर आरोपों से बचा जा सके।

सौमित्र राय के फेसबुक वाल से साभार

Share This Article