भरत शर्मा की रिपोर्ट

आगरा /अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगरा स्थित ताजमहल के मुख्य मकबरे पर तिरंगा फहरा दिया. शहर महामंत्री नंदू कुमार और मंडल महामंत्री नितेश भारद्वाज ने इस दौरान वहां राष्ट्रगान भी गाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

झंडा फहराने वालों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के मदरसों और मस्जिदों में ध्वजारोहण अनिवार्य करने के आह्वान के तहत संगठन ने इस कार्य को अंजाम दिया. वर्ष 1632 में ताजमहल का निर्माण शुरू होने के बाद से साल 2026 में पहली बार वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने का दावा किया गया है
सीएम योगी के आह्वान पर फहराया तिरंगा- अखिल भारत हिंदू महासभा

अखिल भारत हिंदू महासभा का कहना है कि यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आह्वान के तहत किया गया, जिसमें सभी मदरसों और मस्जिदों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान गाने की बात कही गई थी. संगठन का दावा है कि इसी भावना के अनुरूप ताजमहल परिसर में यह आयोजन किया गया
यह काम पूरी तरह से संगठन की पहल पर किया- मनीष पंडित
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है. अखिल भारत हिंदू महासभा के शहर अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला अध्यक्ष मीरा राठौर और मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित ने सार्वजनिक रूप से कहा कि यह काम पूरी तरह से संगठन की पहल पर किया गया और इसका उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना था.
प्रशासन की ओर से नहीं आया कोई जवाब
फिलहाल ताजमहल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान गाए जाने के इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं. प्रशासन की ओर से अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि ताजमहल परिसर में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, तेजी से वायरल हो गया. हिंदू महासभा ने पहले ही ऐसा करने का ऐलान पहले ही कर दिया था. वीडियो में संगठन के नेता राष्ट्रीय गौरव के साथ ध्वजारोहण करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, इस घटना के बाद से ताजमहल की सुरक्षा और नियमों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और विभाग में खलबली मची है
गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब ताजमहल परिसर में हिंदूवादी संगठनों ने ऐसी घटना की हो. इसके पहले यहां जलाभिषेक के लिए लोग जमा हुए थे. उसके पहले भगवा झंडे लेकर घुसने का प्रयास हुआ था.
