AAJ24

[state_mirror_header]

आगरा : ताजमहल पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मुख्य मकबरे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया. 1632 में निर्माण के बाद यह पहली घटना

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

- Advertisement -

आगरा /अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगरा स्थित ताजमहल के मुख्य मकबरे पर तिरंगा फहरा दिया. शहर महामंत्री नंदू कुमार और मंडल महामंत्री नितेश भारद्वाज ने इस दौरान वहां राष्ट्रगान भी गाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

झंडा फहराने वालों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के मदरसों और मस्जिदों में ध्वजारोहण अनिवार्य करने के आह्वान के तहत संगठन ने इस कार्य को अंजाम दिया. वर्ष 1632 में ताजमहल का निर्माण शुरू होने के बाद से साल 2026 में पहली बार वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने का दावा किया गया है

सीएम योगी के आह्वान पर फहराया तिरंगा- अखिल भारत हिंदू महासभा

6976efa58c246 members of hindu nationalist organization waving tricolor flag at taj mahal photo screengrab 263751570 16x9 1

अखिल भारत हिंदू महासभा का कहना है कि यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आह्वान के तहत किया गया, जिसमें सभी मदरसों और मस्जिदों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान गाने की बात कही गई थी. संगठन का दावा है कि इसी भावना के अनुरूप ताजमहल परिसर में यह आयोजन किया गया

यह काम पूरी तरह से संगठन की पहल पर किया- मनीष पंडित

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने इसकी जिम्मेदारी भी ली है. अखिल भारत हिंदू महासभा के शहर अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला अध्यक्ष मीरा राठौर और मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित ने सार्वजनिक रूप से कहा कि यह काम पूरी तरह से संगठन की पहल पर किया गया और इसका उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना था.

See also  Ratlam News/कामरेड माधव राव ट्रॉफी ; स्वर्गीय कन्हैयालाल गोमे की स्मृति में आयोजन,पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित

प्रशासन की ओर से नहीं आया कोई जवाब

फिलहाल ताजमहल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान गाए जाने के इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं. प्रशासन की ओर से अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि ताजमहल परिसर में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, तेजी से वायरल हो गया. हिंदू महासभा ने पहले ही ऐसा करने का ऐलान पहले ही कर दिया था. वीडियो में संगठन के नेता राष्ट्रीय गौरव के साथ ध्वजारोहण करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, इस घटना के बाद से ताजमहल की सुरक्षा और नियमों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और विभाग में खलबली मची है

गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब ताजमहल परिसर में हिंदूवादी संगठनों ने ऐसी घटना की हो. इसके पहले यहां जलाभिषेक के लिए लोग जमा हुए थे. उसके पहले भगवा झंडे लेकर घुसने का प्रयास हुआ था.

Share This Article