रतलाम में हाकिम वाडा क्षेत्र भव्य गरबा रास : दुर्गा मां के भजनों और देश भक्ति गीतों पर हो रही मां की आराधना ; एडीशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के आतिथ्य में हुई पूजा अर्चना

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/रतलाम में नवरात्रि की धूम मची हुई है। शहर के सभी पंडालों में आराधिकाएं देर रात तक गरबा रास कर मातारानी की आराधना कर रही है। शहर के शत्रु संवार नवदुर्गा सेवा समिति हकीम वाडा द्वारा कल सत्तमी पर भव्य गरबा महोत्सव – 2025 का परंपरा अनुसार 52 वर्ष निरंतर धूमधाम से मां अम्बे की आराधना की जा रही है।

- Advertisement -

शत्रु संवार नवदुर्गा सेवा समिति हकीम वाडा द्वारा भव्य गरबा महोत्सव – 2025 के आयोजक धर्मेन्द्र शर्मा, भरत शर्मा पत्रकार, चैतन्य शर्मा, तपन भैया, अजीत भल्ला , अंकुश शर्मा माहुल राणावत, जितेंद्र सिंह देवड़ा और सदस्यों द्वारा भव्य स्तर पर तैयार किए पांडाल में रोज मातारानी का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है।

सोमवार को गरबा रास से पूर्व मातारानी की पूजन अर्चना एडीशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, शालिनी जैन मैडम और पुलिस स्टाफ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। । यहां पर बड़ी संख्या में आरधिकाओं द्वारा उत्साह और उमंग के साथ गरबा रास कर मातारानी की आराधना की जा रही है।

Share This Article