भरत शर्मा की रिपोर्ट

नई दिल्ली, 31 जनवरी दिगंबर जैन समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बांसवाड़ा युवाम के संचालक एवं युवा समाजसेवी विकेश मेहता को युवा महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योगपति गजराज गंगवाल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से यह घोषणा की इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रकाश बड़जात्या , राष्ट्रीय महामंत्री पवन गोधा , सुमित जैन , शरद कासलीवाल , हसमुख गांधी
एडवोकेट सुभाष जैन काला , भोपाल , ललित जैन झांसी , जैन राजनीतिक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री ललित जैन झांसी , आदिनाथ टीवी के निदेशक पवन जैन , अहा जिंदगी के निदेशक युवा महासभा के आलोक जैन सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र , कर्नाटक , पंजाब हरियाणा , असम , तमिलनाडु गोवा अन्य प्रदेशों के पदाधिकारी उपस्थित रहे
उपलब्धि पर बधाई
युवाम संचालक पारस सकलेचा , युवाम श्रीसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरलीधर अवतानी , युवाम राजस्थान संचालक मानसिह शेखावत , युवाम महाराष्ट्र संचालक कमलेश राठौर , युवाम गुजरात संचालक प्रशांत शर्मा , युवाम महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा निर्मला सकलेचा , युवाम दिल्ली संचालक सुरेंद्र गुप्ता ,धर्मेंद्र मंडवारिया, देवानंद खत्री , प्रकाश अग्रवाल , प्रताप सिंह मल्हारगढ़ , दीपक अग्रवाल मुंबई , गोपाल मंत्री मुंबई , रमेश रावत , साबिर भाई इंदौर , आदि ने विकेश मेहता को इस उपलब्धि पर बधाई दी ।



