AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/रिंगनोद थाना,चौकी माननखेड़ा पुलिस की कार्रवाई : टाटा हेरियर कार से 140 किलो ग्राम डोडा चुरा जब्त,2 लाख 80 हजार रुपये है कीमत

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

IMG 20260131 WA0060

- Advertisement -

रतलाम | रतलाम, 31 जनवरी। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस का अभियान के तहत 10040 किलो डोडा चूरा टाटा हैरियर कर से जब्त किया गया है। डोडा चूरा की कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए है। आरोपी 20 लाख की कार छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी रिंगनोद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी माननखेड़ा उप निरीक्षक राजेश मालवीय द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई।30 जनवरी की रात्रि में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध टाटा हैरियर कार क्रमांकGJ06PA0016 को रोका गया। वाहन चालक द्वारा बैरिकेट्स तोड़ते हुए कार को मंदसौर की ओर भागकर ले गया। वाहन के संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। चालक द्वारा लसुडिया ईला अंडर ब्रिज के पास कार को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।

पुलिस द्वारा वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर कार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा पाया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत जप्त किया गया। रिंगनोद पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वाहन चालक, वाहन मालिक एवं डोडा चूरा के परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में विवेचना जारी है।

जप्त मशरूका

डोडा चूरा – 07 बोरों में कुल 140 किलोग्राम

अनुमानित कीमत – ₹2,80,000/-

टाटा हैरियर कार (सफेद रंग) क्रमांक – GJ06PA0016 अनुमानित कीमत – ₹20,00,000/-

कुल जप्त मशरूका की कीमत: ₹22,80,000/-

सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही—निरीक्षक आनंद सिंह आजाद – थाना प्रभारी, रिंगनोद उप निरीक्षक राजेश मालवीय – चौकी प्रभारी, माननखेड़ा, कार्य.प्र.आर. 658 हर्षवर्धन सिंह, आर. 801 घनश्याम कुमावत, आर. 895 संतोष कुमार, आर. 1156 अनिल डांगी, आर. मुकेश, आर. नरेन्द्र, सै. 1149 सुरेश उपाध्याय, सै. 1058 जालमसिंह, सै. 82 शांतिलाल बामनिया की सराहनीय भूमिका रही

See also  शिवराज पाटिल: संसदीय गरिमा से सुरक्षा विवाद तक का अनोखा सफर, 90 वर्ष की उम्र में अलविदा...
Share This Article