भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम 29 जनवरी रतलाम शहर में विकास कार्यों ने गीत पकड़ ली है वार्ड क्रमांक 27 स्थित लालजी का बाग व काजीपुरा में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती यास्मिन शैरानी, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया

महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर बताया कि लालजी का बाग में 14.70 लाख व काजीपुरा में 16 लाख की लागत से सीमेन्टीकरण सड़क का निर्माण किया जायेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे का पृथक्कीकरण नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालकर रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

ये थे मौजूद
भूमि पूजन के अवसर पर अकरम फारूखी काजी साहब, पार्षद कमरूद्धीन कचवाय, वहीद शैरानी, पूर्व पार्षद राजीव रावत, हीना शेख, इकरार चौधरी, रशीद भाई, वहाब भाई सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




