भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम:जिला अभिभाषक संघ के नवीन हाल में शतरंज प्रतियोगिता 2026 के पुरस्कार वितरण एवं देशभक्ति गीत समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि प्रधान जिला में सत्र न्यायाधीश नीना आशा पुरे रही

उक्त जानकारी रतलाम जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि देश भक्ति गानों के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभाषक संघ की संगीत प्रतिभाओं के माध्यम से देश भक्ति के भावना जनमानस में जगाना है साथी शतरंज प्रतियोगिता अभिभाषको के लिए मानसिक एक्सरसाइज का एक माध्यम है इसमें भाग लेने वाले अधिवक्ता बधाई से जिन्होंने हर्षोल्लाह से अपनी शतरंज प्रतिभा का प्रदर्शन करते है प्रतियोगिता में आयोजन समिति में दो नए सदस्य और सदस्य शामिल किए गए जिसमें शतरंज क्लब के उपाध्यक्ष पद पर श्रवण यादव एवं सह सचिव पद पर देवेंद्र सराधना को लिया गया जिन्होंने प्रतियोगिता के संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
उन्होंने कहा कि रतलाम जिला अभिभाषक संघ की क्रिकेट टीम की प्रशंसा की जिसने स्वर्गीय प्रताप सिंह मेहता की स्मृति में उज्जैन में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है तथा 1 फरवरी को देवास के साथ उज्जैन में फाइनल खेलेगी इसके अतिरिक्त सह भागिता पुरस्कार जो की स्टेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह भदोरिया की ओर से दिए गए वह प्रथम पुरस्कार जो की स्वर्गीय आफताब मीर यात्रा में की स्मृति में उनके पुत्र जाहिद मीर द्वारा दिया गया इसके लिए उनका भी विशेष आभार किया
मुख्य अतिथि नीना आशा पुरे ने कहा कि देशभक्ति का यह कार्यक्रम बहुत ही रोमांचक और शानदार रहा है साथ ही शतरंज प्रतियोगिता में जिन्होंने पुरस्कार जीते हैं उन्हें बधाई दी और ऐसा आयोजन के लिए रतलाम जिला अभिभाषक संघ को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला अभिभाषक संघ बहु प्रतिभाशाली कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को एक प्रेरणा दे रहा है स्वागत भाषण शतरंज क्लब के अध्यक्ष शाहिद खान ने दिया
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक शतरंज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष जोशी रहे निर्णय के अनुसार महिला वर्ग में विजेता मंजू सोनी उपविजेता सरोज सोनी पुरुष वर्ग के प्रथम इकबाल कुरैशी द्वितीय मनीष शर्मा तृतीय योगेश अधिकारी तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में विनोद शर्मा के नाम की घोषणा की जिन्होंने अतिथियों से अपने पुरस्कार प्राप्त किये
इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रामजी गुप्ता, विशेष न्यायाधीश रविन्द्र प्रताप सिंह चुंडावततथा संघ के उपाध्यक्ष सुनील जैन रहे
कार्यक्रम को आयोजित करने में संघ के सह सचिव विरेन्द्र कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पवार, पुस्तकालय सचिव सुनीता वसंवल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल वर्मा यश विकास केतवास सोमेश वर्मा कमलेश भंडारी सतीश वर्मा आनंद बैरागी भूपेंद्र सिंह पवार रीना चौहान, दिव्या शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा
देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति मनीष शर्मा, प्रकाश राव पवार, शैलेन्द्र सिंह राठौर, संजीव सिंह चौहान, यूं जी उपाध्याय, ओम प्रकाश बोरसिया, दिव्या शर्मा सुनीता छाजेड तथा काव्य पाठ दिक्षा नागोरे ने किया। संचालन करते हुए संघ के सचिव चेतन कलवा ने किया आभार प्रदर्शन सह सचिव विरेन्द्र कुलकर्णी ने किया



