AAJ24

[state_mirror_header]

अंबिकापुर में स्टंट करने वालों पर कार्रवाई, 8 चारपहिया वाहन जप्त…

Bharat Sharma

अंबिकापुर। शहर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 चारपहिया वाहनों को जप्त किया है। इनमें स्कॉर्पियो, इनोवा और अर्टिगा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

यह कार्रवाई 23 जनवरी को सामने आए मामले में की गई है। अंबिकापुर के प्रमुख चौक-चौराहों पर चलती कारों से बाहर निकलकर स्टंट करने की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहनों की पहचान की। इसके बाद अपराध क्रमांक 47/26 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

- Advertisement -

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 281, 285, 3(5) और मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

- Advertisement -

पुलिस ने आम नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि बिना लाइसेंस के बच्चों को वाहन न चलाने दें और सड़कों पर स्टंट न करें। ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

See also  CG NEWS : छत्तीसगढ़ में पहली बार चला रेलवे का सबसे शक्तिशाली पूर्ण स्वदेशी WAG 12 इंजन
Share This Article