AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट : नीट विद्यार्थियों के लिए विशेष टेस्ट सीरीज का आयोजन ,50 से अधिक टेस्ट शामिल

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट में नीट (NEET) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक विशेष, सुव्यवस्थित और परिणामोन्मुख टेस्ट सीरीज प्रारंभ होने जा रही है। यह टेस्ट सीरीज नीट परीक्षा के नवीनतम पैटर्न और विद्यार्थियों की तैयारी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

- Advertisement -

इस टेस्ट सीरीज को विशेष रिवीजन प्लान के आधार पर डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी जिन टॉपिक्स को पहले पढ़ चुके हैं, उनका गहराई से और प्रभावी तरीके से रिवीजन कर सकें। इसका मुख्य उद्देश्य कॉन्सेप्ट को मजबूत करना और अंतिम समय मे तैयारी को सटीक दिशा देना है।

इस टेस्ट सीरीज में 50 से अधिक टेस्ट शामिल किए गए हैं। इनमें टॉपिक वाइज टेस्ट के माध्यम से हर अध्याय का विस्तृत अवलोकन होगा ,साथ ही फुल सिलेबस टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों को वास्तविक नीट परीक्षा जैसा माहौल मिलेगा।

प्रत्येक टेस्ट के बाद डिटेल्ड एनालिसिस और सॉल्यूशन डिस्कशन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी गलतियों को पहचानने और सुधारने का अवसर मिलेगा। इससे वे अपनी छोटी-छोटी गलतियों (सिली मिस्टेक्स) को दूर करना सीखेंगे और दोहराव से बच पाएंगे साथ ही OMR शीट भरने की सही प्रैक्टिस कर पाएंगे ।

यह टेस्ट सीरीज विद्यार्थियों को समय प्रबंधन (Time Management), प्रश्न चयन की रणनीति और परीक्षा में दबाव को संभालने की कला भी सिखाएगी। नियमित अभ्यास से विद्यार्थियों की गति, सटीकता और आत्मविश्वास तीनों में निरंतर सुधार होगा।

अभ्यास कॅरियर इंस्टीट्यूट के संचालक राकेश कुमावत ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल टेस्ट लेना नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी को नीट में अपनी सीट सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार करना है। यह टेस्ट सीरीज नीट 2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद टेस्ट सीरिज साबित होगी।

See also  खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा निलंबित : आदेश का पालन नहीं करने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई,दिया जावरा आलोट अनुभाग का प्रभार
TAGGED:
Share This Article