डॉक्टर के सर्टिफिकेट जारी करने के बाद ही स्लॉटर हाउस से गौ मांस से भरा ट्रक रवाना हुआ था. कांग्रेस ने इस मामले में नगर निगम अधिकारी और बीजेपी नेताओं पर सांठ-गांठ का आरोप लगाया था.
भोपाल स्लॉटर हाउस मामले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी कार्रवाई की है. गौमांस को बफैलो मीट बताने वाले डॉक्टर को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के सर्टिफिकेट जारी करने के बाद ही स्लॉटर हाउस से गौ मांस से भरा ट्रक रवाना हुआ था. कांग्रेस ने इस मामले में नगर निगम अधिकारी और बीजेपी नेताओं पर सांठ-गांठ का आरोप लगाया था.
कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम को दिए आदेश
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में कहा कि हमने नगर निगम को आदेश दिए हैं कि डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करें और कार्रवाई की जाए. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि गौ मांस या गोकशी के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. चाहे अधिकारी हो या व्यापारी हो, दोषी पाए गए तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

