AAJ24

[state_mirror_header]

इंदौर/राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी सम्मेलन में ; श्रेया मांडोत वास्तु विद्याधर एवं ज्योतिष सम्राट की उपाधि से अलंकृत

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

इंदौर। श्रेया विकास जी मांडोत (चिताम्बा सूरत)
ने राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी सम्मेलन में आपको वास्तु विद्याधर एवं ज्योतिष सम्राट की उपाधि से अलंकृत किया गया। आप श्रेया जी मांडोत का मध्य प्रदेश के आष्टा भोपाल में जन्म हुआ है और वह रतलाम से जुड़ी हुई है। आज उन्होंने सूरत के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

- Advertisement -

दिनेश बोल्या सूरत ने बताया कि महिलाएं ज्योतिष के क्षेत्र में बहुत कम सफल होती है श्रेया मांडोत ने ज्योतिष विद्या के साथ ज्योतिष सम्राट की उपाधि से अलंकृत होना बड़ी बात है।

ज्योतिष विद्या से आप मानव मात्र की सेवा करेंगी और आपके पास आने वाले हर व्यक्ति को नई राह दिखाएंगी। हम सकल सूरत समाज और मेवाड़ मंदारिया समाज न की और से आपको हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते है। आपके यशस्वी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।

See also  Railway Recruitment: आरआरबी ने विभिन्न पदों पर किया भर्ती का एलान, जानें किस डेट से होंगे शुरू आवेदन
Share This Article