खड़गवां विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र बहालपुर में 20 दिसंबर 2025 को सामाजिक सहयोग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर चिरमिरी निवासी फारूख खान एवं उनकी धर्मपत्नी मेहरून निशा द्वारा बच्चों को स्वेटर व टोपी वितरित की गई। वहीं सदाशिव बारिक द्वारा पेन तथा फारूख खान के दो पुत्रों द्वारा बिस्किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन के. प्रफुल्ल रेड्डी ने किया।
प्रधानपाठक श्रीमती कांति खैरवार ने कहा कि “इस प्रकार के सहयोग से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।”
मेहरून निशा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि वे आगे चलकर समाज के लिए कुछ कर सकें।”
फारूख खान ने कहा कि “समाज से हमें जो मिला है, उसके बदले जरूरतमंद बच्चों के लिए कुछ करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।”
सदाशिव बारिक ने कहा कि “ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं, अच्छी शिक्षा से वे समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।”
कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य धनेश्वर सिंह पैकरा, संकुल शैक्षिक समन्वयक कन्हैया लाल रवि, प्रधानपाठक ओम प्रकाश खैरवार, ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन के. प्रफुल्ल रेड्डी ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक बलवान सिंह ने किया।
