AAJ24

[state_mirror_header]

नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, अंबिकापुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव…

Admin
By Admin

अंबिकापुर।:नेशनल हेराल्ड प्रकरण में न्यायालय के हालिया निर्णय को कांग्रेस ने अपनी बड़ी न्यायिक जीत करार देते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के राजनीतिक दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के नेतृत्व में अंबिकापुर स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

- Advertisement -

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मोर्चा संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। घेराव के पश्चात कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानमंत्री से सार्वजनिक माफी और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की।

- Advertisement -

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बिना एफआईआर के लगभग 10 वर्षों तक जांच चलाकर चार्जशीट दाखिल करना विपक्ष को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास था, जिसे न्यायालय ने संज्ञान लेने से इनकार कर स्पष्ट कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित था।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार लंबे समय से गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश रचते रहे हैं। नेशनल हेराल्ड केस में अदालत का निर्णय इस बात का प्रमाण है कि केन्द्र सरकार ने केवल राजनीतिक बदले की भावना से केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद खान ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष, विशेषकर राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। न्यायालय के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष को समाप्त करने की मंशा से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया।

See also  तिल्दा- नेवरा क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस से आए नए लोगों को टिकट दिलाने के लिए कर रहे हैं जद्दोजहद, पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है...

प्रदर्शन के दौरान पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, मधु सिंह, मो. इस्लाम, ब्लॉक अध्यक्ष विनय शर्मा सहित जिला कार्यकारिणी, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article