ध्वनि प्रदूषण पर सूरजपुर पुलिस की सख्ती: तलवापारा में देर रात DJ बजाने पर साउंड बॉक्स-एम्पलीफायर जब्त, कोलाहल अधिनियम में केस दर्ज,

Admin
By Admin

सूरजपुर। जिले में ध्वनि प्रदूषण को रोकने सूरजपुर पुलिस ने सख्त रुख अख़्तियार किया है। देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर विश्रामपुर पुलिस ने ग्राम तलवापारा में त्वरित कार्रवाई करते हुए साउंड बॉक्स और एम्पलीफायर जब्त कर लिया। बिना अनुमति के तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर कोलाहल अधिनियम की धारा 4, 5, 15(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के थाना प्रभारियों ने पूर्व में डीजे संचालकों व गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी थी और साफ चेतावनी जारी की थी कि अनुमति के बिना, निर्धारित समय सीमा के बाद या अधिक ध्वनि में साउंड सिस्टम चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है और आगे भी जारी रहेगी।

- Advertisement -

रात गश्त के दौरान मिली सूचना, दो लोग पकड़े गए
15-16 नवंबर की दरम्यानी रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तलवापारा में तेज आवाज में डीजे चल रहा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। मौके पर दबिश में गुड्डू खुलेखीन देवांगन (46) और साउंड संचालक विशाल गुप्ता (22) को रंगे हाथों पकड़कर दो साउंड बॉक्स और एक एम्पलीफायर जब्त किया गया।

सूरजपुर पुलिस की अपील
सूरजपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि डीजे बजाने से पहले अनुमति जरूर लें और निर्धारित समय सीमा का पालन करें। बिना अनुमति या तय समय के बाद तेज ध्वनि करने वालों की शिकायत तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9479193999 पर दें। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article