AAJ24

[state_mirror_header]

रामानुजगंज में मिला युवक का शव: मछली पकड़ते समय कन्हर नदी में बहा था काशी भुइंया, 24 घंटे बाद मिला शव

Admin
By Admin

रामानुजगंज। बुधवार दोपहर कन्हर नदी के एनीकट में मछली पकड़ते समय बह गए युवक काशी भुइंया का शव गुरुवार शाम मिल गया। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 14 निवासी 25 वर्षीय काशी भुइंया बुधवार को अपने साथियों के साथ मछली मारने गया था, इसी दौरान वह फिसलकर नदी में बह गया।

- Advertisement -

उसकी तलाश बुधवार शाम से ही गोताखोर टीम और स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे नगर के वार्ड क्रमांक 3 स्थित मुक्तिधाम के पीछे कुछ युवकों ने पानी में एक शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान काशी भुइंया के रूप में की गई।

- Advertisement -

शव मिलने की खबर के बाद बड़ी संख्या में नगरवासी और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और अधिकारियों को हरसंभव राहत व सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

See also  नक्सली हमले में 9 DRG जवान-ड्राइवर शहीद : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान
Share This Article