उनके आवास में एसीबी ने दबिश देकर की कार्यवाही
सूरजपुर । बीते शुक्रवार को मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के प्रभारी चीफ इंजीनियर के आवास में एसीबी ने दबिश दी और उन्हें 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
मामले के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मां महामाया शक्कर कारखाना के के प्रभारी चीफ इंजीनियर सी. आर. नायक ने संविदा कर्मचारी से नौकरी से नहीं हटाने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी ।
जिसके बाद उपरोक्त संविदा कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत एसीबी अंबिकापुर में की थी । जिसके बाद एसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने मां महामाया शक्कर कारखाना के के प्रभारी इंजीनियर के आवास में छापा मारकर उसे 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।