बलरामपुर आबकारी विभाग का सुरक्षा गार्ड रिश्वत लेते पकड़ा गया, वीडियो वायरल

Admin
By Admin

बलरामपुर। आबकारी विभाग के सुरक्षा गार्ड का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड गाड़ी एंट्री के नाम पर खुलेआम रिश्वत वसूल रहा था। वाहन चालक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, आरोपी गार्ड का नाम रुस्तम भारती है, जो बलंगी पुलिस चौकी बैरियर पर तैनात है। विभाग ने उसे गाड़ियों की चेकिंग के लिए नियुक्त किया था, लेकिन वह इस जिम्मेदारी का दुरुपयोग कर अवैध वसूली में लिप्त पाया गया।

- Advertisement -

वीडियो सामने आने के बाद विभागीय जांच की मांग उठने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है — बैरियर पर अक्सर इस तरह की वसूली की शिकायतें मिलती रही हैं।

Share This Article