भरत शर्मा की रिपोर्ट
साक्षी पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान पर पकड़ाया भ्रष्ट सचिव
रतलाम, 02 सितंबर। एसडीएम द्वारा किए गए एक आदेश का पालन करने के लिए बांगरोद पंचायत सचिव महेश जाट ने आवेदक से एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने दस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव को लेकर सर्किट हाउस दल आया, जहां पर कार्रवाई की गई।
लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार की टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पंचायत सचिव महेश जाट को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए साक्षी पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान पर पकड़ा। लोकायुक्त टीम आरोपी को सर्किट हाउस लेकर आई, जहां उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई
दल में यह थे मौजूद
लोकायुक्त की इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार, श्याम शर्मा, अनिल ऑटोलिया, शिवकुमार शर्मा, संदीप कदम और रमेश डाबर शामिल रहे। लोकायुक्त की टीम द्वारा आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस से जानकारी के अनुसार मामला 28 अगस्त 2025 का है। ग्राम बांगरोद निवासी राहुल बैरागी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को शिकायत की थी कि पंचायत सचिव महेश जाट अवैध रजिस्ट्री को शून्य करने और एसडीएम रतलाम के आदेश का पालन करने के बदले ₹1 लाख की रिश्वत मांग रहा है