रतलाम के जिला अभिभाषक संघ चुनाव ; अध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा की एकतरफा जीत,चेतन केलवा बने सचिव : सह सचिव के पद लिए पुनः मतगणना आज,कार्यकारिणी चुनाव में महिला एकता का दबदबा

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम, 25 अगस्त। जिला अभिभाषक संघ के द्विवार्षिक चुनाव में पहली बार उम्मीदवार बने राकेश शर्मा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। वहीं सचिव पद पर चेतन केलवा विजयी हुए हैं। देर रात को आए परिणामों में उपाध्यक्ष पद पर सुनील जैन, कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह पवार और पुस्तकालय सचिव पद पर सुनीता वासनवाल निर्वाचित घोषित किए गए। सह सचिव पद पर पुनः मतगणना के बाद परिणाम आएंगे। विकास सोनी को 219 और वीरेंद्र कुलकर्णी को 217 मत मिले हैं। इसे लेकर पुनः मतगणना सोमवार को दोपहर बात की जाएगी।

- Advertisement -

रविवार को सुबह 9:00 बजे के बाद से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले बंडल बनाए गए, तत्पश्चात कार्यकारिणी के लिए मतगणना प्रारंभ हुई। शाम को पदाधिकारी के निर्वाचन के लिए मतगणना शुरू हुई। मतगणना कार्य धीमी गति के चलते देर रात तक पूरे परिणाम आ सके।

सोमवार को दोपहर बाद होगी पुनः मतगणना सह सचिव पद के लिए

मुख्य चुनाव अधिकारी आशुतोष अवस्थी ने बताया कि विकास सोनी को 219 और वीरेंद्र कुलकर्णी को 217 मत मिले हैं। जीत का अंतर काफी कम होने के कारण आपत्ति उठाई गई। रात को समय अधिक हो गया था इसके चलते पुनः मतगणना सोमवार को दोपहर बाद की जाएगी।

नहीं मना पाए जीत की खुशियां

परिणाम घोषित होने के बाद भी विजय उम्मीदवार और उनके समर्थक जीत की खुशियां नहीं मना पाए। वजह यह थी कि उनके साथी अभिभाषक शिव परमार का शाम को निधन हो गया था। इसके कारण भी शोक का माहौल था। इसके अलावा कुछ समर्थक सहित अन्य अभिभाषक भी मतगणना स्थल से चले गए थे।

किसे मिले कितने मत

अध्यक्ष पद पर

विमल छिपानी 25

दशरथ पाटीदार 157

राकेश शर्मा 338

सुनील लाखोटिया 145

उपाध्यक्ष पद पर

नरेंद्र सिंह चौहान 180

भंवर सिंह हाड़ा 137

सुनील जैन 191

श्रवण कुमार यादव 141

सचिव पद पर

चेतन केलवा 246

तेजकुमार चौधरी 201

पंडित हेमन्त शर्मा 210

सह सचिव पद पर

अजय सिंह चंद्रावत 146

विकास सोनी 219

वीरेंद्र कुलकर्णी 217

शंकर गुर्जर 56

नोट : वीरेंद्र कुलकर्णी और विकास सोनी की जीत में दो मत का अंतर होने से पुनः मतगणना की जाएगी तत्पश्चात परिणाम आएंगे

कोषाध्यक्ष पद पर

मनीष महावर 127

रविकुमार जैन 187

राजेन्द्र सिंह पंवार 303

पुस्तकालय सचिव पद पर

विजय नागदिया 280

सुनीता वासनवाल 336

कार्यकारिणी सदस्य पद पर किस उम्मीदवार को कितने मत मिले

कार्यकारिणी सदस्य पद पर रीना चौहान (जैन) ने 375, दिव्या शर्मा ने 372, भूपेंद्र सिंह पंवार ने 354, सोमेश वर्मा ने 311, अनिल वर्मा ने 281, सतीश वर्मा ने 279, यशपाल कैथवास ने 235, आनंद बैरागी ने 233 व कमलेश भंडारी ने 197 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। वहीं अन्य उम्मीदवारों में राहुल डामर को 182, मनीष गौसर को 167, अशरार हुसैन को 153, नवीन डामोर को 141, मदनलाल सोलंकी को 136 व ईश्वरलाल महावर को 120 मत मिले।

TAGGED:
Share This Article