AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News / सेवावीर परिवार का “मेरे घर आएंगे मिट्टी के गणेश” अभियान तेज ; बारिश में भी लगातार जारी,जनजागरण ने लिया विराट रूप

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

समाज व प्रशासन से POP मुक्त शहर बनाने की अपील

- Advertisement -

रतलाम। सेवावीर परिवार द्वारा चलाए जा रहे “मेरे घर आएंगे मिट्टी के गणेश” अभियान ने अब एक विराट जनांदोलन का रूप ले लिया है। अभियान के अंतर्गत सेवावीर प्रतिदिन शहर के नए-नए क्षेत्रों—बस स्टैंड, स्कूल, कॉलोनियां, बाजार और रहवासी मोहल्लों में पहुँचकर लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि इस वर्ष अपने घरों में केवल मिट्टी के ही गणेश जी की स्थापना करें।

इसी क्रम में बुधवार, 20 अगस्त की शाम को सेवावीर बड़ी संख्या में दो बत्ती चौराहा पर एकत्रित हुए। हाथों में तख्तियां लेकर और “अब जाग उठे हैं हम कुछ करके दिखा देंगे, है माँ तेरे चरणों में आकाश झुका देंगे” जैसे गीत गाते हुए उन्होंने समाज से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया।

तेज बारिश के बावजूद सेवावीरो का उत्साह कम नहीं हुआ। जवानों के साथ-साथ बुजुर्ग और बच्चे भी इस जागरूकता अभियान में शामिल हुए। बारिश से भी अधिक तेज सेवावीरो का जज़्बा देखने लायक था। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती से हुआ।

सेवावीर परिवार का मानना है कि यह अभियान अब समाज के दिलों में गहराई तक उतर चुका है और यदि प्रशासन भी थोड़ी सख़्ती दिखाए तो आने वाले दिनों में POP की एक भी मूर्ति रतलाम में प्रवेश नहीं कर पाएगी। सेवावीरों का आग्रह है कि बड़ी मूर्तियां भी मिट्टी से उपलब्ध करवाई जाएं ताकि प्रत्येक पांडाल आसानी से स्थापित कर सके।

संस्था का संकल्प है कि यदि प्रशासन POP पर प्रतिबंध जैसा ठोस कदम उठाए तो सेवावीर परिवार अपनी ऊर्जा अन्य विषयों—हरियाली, वायु-जल-मृदा प्रदूषण और सामाजिक एकता—की दिशा में लगाएगा। सेवावीर परिवार का लक्ष्य है कि रतलाम नगर को एक आदर्श नगर के रूप में देशभर में स्थापित किया जाए।

See also  Ratlam News ; मणीलाल जैन को मातृ शोक,वरिष्ठ सुश्राविका धापूबाई सिसोदिया परिजनों ने किए नेत्र दान
TAGGED:
Share This Article