रतलाम के JMD में हुई विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत द्वारा तीन दिवसीय बैठक की पत्रकारवार्ता ; लव जिहाद के मामले बोले प्रांत मंत्री शर्मा- इसलिए सामने आ रहे हैं कि हिंदू जागृत हो गया

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम, 2 अगस्त। हम सब हिंदू हैं। सनातनी हैं। आदिवासी हैं। कोई अलग से नहीं है। यह तो अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों में भ्रम फैला कर भील प्रदेश की बात की जा रही है। हिंदुओं से अलग किया जा रहा है। लव जिहाद के मामले इसलिए सामने आ रहे हैं कि हिंदू जागृत हो गया है। यही जागृति लव जिहाद के पहले ही दिखानी चाहिए। मालेगांव ब्लास्ट के न्याय में विलंब हुआ मगर संविधान में विश्वास था। भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़े गए।

- Advertisement -

यह बात विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहीं। श्री शर्मा के साथ विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष मुकेश जैन थे। श्री शर्मा रतलाम में चल रही विश्व हिंदू परिषद की मालवा प्रांत की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए आए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रचार प्रमुख मोंटी जायसवाल, मोहनीश सेन सहित अन्य मौजूद थे।

श्री शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय बैठक के बाद प्रांत की हर 6 माह में बैठक होती है। बैठक नियमित प्रक्रिया है। बैठक में विषय, प्रस्ताव, कार्य योजना सहित जो कार्य कर लिए हैं, उनको रेखांकित किया जाता है। तीन दिवसीय बैठक में 12 सत्रों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। विश्व हिंदू परिषद के साथ बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति सभी सक्रिय हैं। बैठक में शामिल हैं।

मालवा प्रांत में 29 जिले शामिल हैं। इनमें 1959 प्रखंड है। 4500 समितियां हैं। श्री शर्मा ने बताया कि अब तक विभिन्न सत्रों में चर्चा की गई है। पांच सूत्र की बात सभी को पता है। संघ का शताब्दी वर्ष भी मनाया जा रहा है। 1925 में संघ का कार्य आरंभ माना जाता है। इस दौरान विभिन्न आयोजन होंगे। जनगणना, नशा मुक्ति, पर्यावरण, अधिकार के साथ कर्तव्य आदि पर भी कार्य किया जा रहा है। वैसे देखा जाए तो हर गोत्र का एक पेड़ होता है जिसकी पूजा की जाती है।

प्रश्न के उत्तर में श्री शर्मा ने कहा कि अलग से भील प्रदेश की मांग करना बेमानी है। खास बात तो यह है कि हम सभी आदिवासी ही हैं। हम हिंदू हैं। हम सनातनी हैं। हिंदुओं के बीच में भ्रम फैलाकर बेवजह की बात की जा रही है। खास कारण यह है कि अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों को हिंदुओं से अलग करने के लिए विदेशी फंड आ रहा है।

प्रश्न की जवाब में श्री शर्मा ने कहा कि लव जिहाद के मामले पहले से हो रहे हैं। खास बात यह है कि हिंदू समाज की जागरूकता के चलते मामले अब सामने आ रहे हैं। हमारा प्रयास यही है कि एक कदम और आगे बढ़े और लव जिहाद की नौबत भी ना आने दे। बच्चों को इतने संस्कारी और शिक्षित करें। इस दिशा में परिषद कार्य भी कर रही है। लालच में आकर भ्रमित हो जाते हैं और उनके चंगुल में फंस जाते हैं। इसमें मुख्य बात रोजगार की भी है। बेरोजगारी के चलते भी ऐसा कदम उठा लिया जाता है। रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में भी हमारे प्रयास किया जा रहे हैं। यह सकारात्मक बात है कि हिंदू में जागरूकता आ रही है और जागृति की आवश्यकता है।

मालेगांव ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों भारी होने की बात पर श्री शर्मा ने कहा कि न्याय मिलने में विलंब हुआ है मगर हमें संविधान में पूरा विश्वास था। उस दौरान भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़े गए, जो कि कतई उचित नहीं है। यह बात सही है कि काफी प्रतीक्षा करनी पड़ी। अंत में सच साबित हुआ।

Share This Article