Ratlam News: अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के 125 से अधिक छात्रों का NEET में चयन, सांसद सुधीर गुप्ता ने किया सम्मान: मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम स्थित शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने नीट 2025 (NEET 2025) परीक्षा में सफलता की एक नई मिसाल कायम की है। संस्थान के 125 से अधिक विद्यार्थियों ने नीट में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।

- Advertisement -

संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित छात्रों में मंदसौर जिले के भी होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

इनमें से मनीष कुमावत (पिता: जगदीश कुमावत, ग्राम बाबरेचा) और मोहम्मद जीशान (पिता: शकील खान) ने बेहतरीन रैंक प्राप्त की। इस उपलब्धि पर दोनों विद्यार्थियों को सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान सांसद ने न केवल विद्यार्थियों का, बल्कि उनके माता-पिता का भी सम्मान किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “ये युवा ही देश की नींव हैं और मेडिकल क्षेत्र में इनका योगदान आने वाले समय में सराहनीय रहेगा।”

Share This Article