रतलाम में महिला नर्स से रेप का आरोप ; एफआईआर दर्ज, बेटियों और पति को भी मारने की धमकी :डीआरएम ऑफिस के ड्राइंग सेक्शन में कार्यरत आरोपी

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

Ratlam : रतलाम में एक महिला नर्स ने एक युवक पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी, उसकी बेटियों और पति को नुकसान पहुंचाने की बात कही। पीड़िता की शिकायत पर थाना स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी अजहर पिता अफजल खान निवासी नाहरपुरा, रतलाम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

- Advertisement -

महिला 36 वर्षीय आउटसोर्स नर्स है जो एक निजी क्लिनिक में कार्यरत है। वह दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। महिला का कहना है कि वह अजहर को कोविड काल से जानती है, उस समय वह स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी था और क्लिनिक पर आता-जाता रहता था।

पीड़िता के अनुसार, 29 जून 2025 को जब वह घर जा रही थी, तब अजहर क्लिनिक पर पहुंचा और बात करने का बहाना बनाकर उसे अंदर वाले कमरे में ले गया। वहां उसने प्यार का झांसा देकर जबरदस्ती की कोशिश की और धमकी दी कि वह यह सब उसके पति को बता देगा। डर की वजह से महिला शांत रही, लेकिन अजहर ने उसके साथ बलात्कार किया।

थोड़ी देर बाद क्लिनिक स्टाफ के कुछ लोग आ गए, जिससे आरोपी वहां से चला गया। डर के कारण महिला ने पहले अपने पति को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में रात को पति के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पहले भी संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था आरोपी

29 जून की शाम करीब 4 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम एक मीटिंग के लिए क्लिनिक पहुंची थी। क्लिनिक के बाहर ताला लगा हुआ था, जिससे गड़बड़ी की आशंका हुई। पुलिस बुलाई गई, जिसने ताला तुड़वाया। अंदर से अजहर और वही महिला नर्स संदिग्ध अवस्था में मिले। उस समय पुलिस ने अजहर पर BNS की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर उसे SDM कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जमानत मिल गई थी।

महिला के पति को भी दी धमकी

महिला के पति ने भी अजहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले किसी ने उनकी पत्नी को अजहर से बात करते देखा था, जिसके बाद उन्होंने अजहर को समझाया। लेकिन 3 जुलाई को डीआरएम ऑफिस के पास जब उन्होंने अजहर को रोका, तो वह स्कूटी लेकर भागा और गिर पड़ा। फिर गालियां देने लगा और धमकी दी कि वह उनकी दोनों बेटियों को जान से खत्म कर देगा।

पुलिस ने दर्ज किया केस

थाना स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी अजहर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 व 351(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी अविवाहित है और पहले स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स पर कार्य कर चुका है।

TAGGED:
Share This Article