AAJ24

[state_mirror_header]

अखिलेश ने महाकुंभ हादसे पर मौन की मांग की

Aaj 24
By Aaj 24

नई दिल्ली।’ संसद के बजट सत्र का आज (4 फरवरी) चौथा दिन है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने चर्चा की शुरुआत की।

- Advertisement -

अखिलेश ने महाकुंभ हादसे पर 2 मिनट मौन की मांग की। स्पीकर ने इससे इनकार कर दिया। अगर सत्ता पक्ष के मन में अपराध बोध नहीं है तो आंकड़े छिपाए क्यों जा रहे हैं। डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों की मौत की डिजिट नहीं बता पा रहे हैं। खोया-पाया केंद्र ही नहीं मिल रहा है।

- Advertisement -

Surya Gochar 2025: सूर्य गोचर से इन राशियों के जीवन में आएगी खुशियों की बहार, बिजनेस में होगी वृद्धि

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वहां (महाकुंभ में) लोगों के चप्पलें-जूते और कपड़े बिखरे थे। यूपी के सीएम ने दुख नहीं प्रकट किया, जब सब जगह मौतों की बात आ गई तो उन्होंने 17 घंटे बाद इसे बताया। पहले अखाड़ों का स्नान रद्द कर दिया और जब पूरे देश में ये बात उठी तो फिर स्नान कराया।

इस पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कुंभ मेला में हुई भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी। इसे मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। कुंभ में अच्छी व्यवस्था है।

दरअसल, 30 जनवरी को माघी अमावस्या के दिन कुंभ मेला के संगम क्षेत्र में भगदड़ मची थी। प्रशासन ने 30 लोगों की मौत 60 लोग घायल होने की बात कही थी। हालांकि, मौत का आंकड़ा इससे ज्यादा है।

See also  हमसे पले लोग आज हमको खत्म करने में तुले हैं’, उद्धव ठाकरे बोले- BJP ने लंबे समय तक शिवसेना का इस्तेमाल किया
Share This Article