AAJ24

[state_mirror_header]

हिट एंड रन…20 मिनट तक तड़पती रही महिला

Aaj 24
By Aaj 24

तड़पती रही महिला रायपुर के भगत सिंह चौक में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद ई-रिक्शा एक पैदल चल रही महिला के ऊपर गिर गई। इस हादसे महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। लोगों ने बताया कार कोई लड़की चला रही थी। हादसा CCTV में भी कैद हुआ है।

- Advertisement -

ये मजाक नहीं! Kaho Naa Pyaar Hai की शूटिंग में अमीषा पटेल पर चली थी असली गोली, शेयर किया भयानक किस्सा

- Advertisement -

लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चला रही युवती मौके से फरार हो गई। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घायल महिला 20 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही। इस दौरान एंबुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन मदद नहीं मिली। बाद में एक कार चालक की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।

See also  बीजेपी को झटका, पार्षद प्रत्याशी का नामांकन फार्म चुनाव अधिकारी ने किया रिजेक्ट
Share This Article